कारगिल विजय दिवस भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना-डॉ. तिवारी
बिलासपुर । आज का दिन भारत के इतिहास में देश के वीरों की शौर्य गाथा और साहस की कहानी याद दिलाता है। कारगिल विजय दिवस भारत के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। आज का दिन ऑपरेशन विजय की सफलता का भी प्रतीक है। उक्त उद्गार डॉ. आर.के.एस. तिवारी, अधिष्ठाता, बै.ठा.छे. कृषि महाविद्यालय कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, बिलासपुर ने कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर व्यक्त किया। आपने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि कारगिल युद्ध के दौरान वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि पूरा देश चैन की नींद सो सके। उनकी बहादुरी,साहस और जुनून की कहानी जीवन से बड़ी है। आज हम सभी उनको नमन करते हैं। इसके पश्चात सभी छात्र -छात्राओं, प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिष्ठाता डॉ. तिवारी ने इस अवसर पर सभी जनों को पंच प्रण की शपथ दिलाई । पंच प्रण में शामिल प्रतिज्ञाओं में देशप्रेम, अनुशासन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता पर जोर दिया गया। आज का आयोजन छात्र-छात्राओं के मन में देशभक्ति और राष्ट्रीय कर्तव्य की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से किया गया था। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर के समस्त प्राध्यापक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।