व्यापार

 गुजरात के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटों में राज्य की 121 तहसीलों में बारिश

अहमदाबाद | दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी और वलसाड समेत जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होगी| तापी और डांग जिले में भारी बारिश को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है| वहीं मछुआरों को अगले 5 दिनों तक समुद्र में नहीं जाने की हिदायत दी गई है| बीते 24 घंटों के भीतर राज्य की 121 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है| खासकर सूरत के उमरपाडा और नवसारी के वांसदा समेत तहसीलों में 4 इंच अधिक बारिश हुई| जबकि राज्य की 50 तहसीलों में 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज हुई| मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 121 तहसीलों में बारिश हुई| 50 जितनी तहसीलों 1 इंच बारिश हुई| वहीं उमरपाड़ा, वांसदा, कपराडा, खेरगाम इत्यादि तहसीलों में 4.5 इंच बारिश दर्ज हुई| पारडी, कामरेज, वल्लभीपुर में 4 इंच, डेडियापाडा, डोलवण, तिलकवाडा में 3.75 इंच बारिश हुई| कुल मिलाकर दक्षिण गुजरात की सभी तहसीलों में बारिश हुई है| मध्य गुजरात के खेडा, नर्मदा, छोटाउदेपुर के अलावा सौराष्ट्र के भावनगर में अच्छी बारिश हुई| मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आगामी 5 दिन भारी की संभावना है| जिसमें राजकोट, जामनगर, अमरेली, भावनगर, मोरबी, जूनागढ़ में अतिभारी बारिश होगी| जिसे देखते हुए मछुआरों को अगले 5 दिन समुद्र में नहीं जाने की हिदायत है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button