मनोरंजन

 जिला सर्व आदिवासी समाज की नई कार्यकारणी का गठन

बिलासपुर। सर्व आदिवासी समाज की महाबैठक सोमवार को जिला बिलासपुर के पुत्री धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमें सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर जिलाध्यक्ष- परमेश्वर सिंह जगत को मनोनीत किया गया । युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष  शिव नारायण चेचाम  को पुन: दायित्व सौंपा गया है । महाबैठक का  संचालन आयुष सिंह राज प्रदेश सचिव – सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छ. ग.  द्वारा किया गया। जिला संभाग के संरक्षक छ. ग. सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग प्रान्ताध्यक्ष सुभाष सिंह परते अध्यक्षता मार्गदर्शन में एवं निर्वाचन प्रभारी परवेक्षक कमेलश ध्रुव  के आदेशानुसार बैठक में संरक्षक एवं सभापति पीठाधीश हर नारायण उइके, एस. के. नागरे,  रामदयाल उइके, रामचंद्र ध्रुव,गणेश प्रधान, भास्कर मरकाम आदि उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष परमेश्वर सिंह जगत,  कार्य. जिलाअध्यक्ष लखन पैकरा, उपाध्यक्षइ प्रेम सागर मरकाम, ढेलूराम ध्रुव, बसंत प्रधान, धन सिंह आर्मो, भोलादेव ध्रुव, सचिवपरमेश्वर सिंह कुसरो, सहसचिव रघुराज सिंह मरकाम एवं जिला कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सहित युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष के रूप में पुन:  शिव नारायण चेचाम,  कार्य जिलाअध्यक्ष भागीरथी ध्रुव, सचिव राजेंद्र पोर्त को मनोनीत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button