खेल

07730/07731 हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल ट्रेन

भोपाल: रेल प्रशासन द्वारा “अजमेर उर्स” के दौरान अतिरिक्त यातायत क्लियर करने एवं श्रद्धालुओं/यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07730/07731 हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 01-01 ट्रिप चलाई  जा रही है, जो भोपाल स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 07730 हैदराबाद-अजमेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 03 जनवरी को  हैदराबाद स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 06.15 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07731 अजमेर – हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 08 जनवरी को  अजमेर  स्टेशन से 20.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 09.45 बजे भोपाल एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 07.45 बजे  हैदराबाद पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, मलकाजगिरी, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड़, पुर्णा, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में 20 शयनयान श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित में कुल 24 डिब्बे रहेंगे ।

यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button