मनोरंजन

एसईसीएल मुख्यालय से 15 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी

बिलासपुर

30 जून को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत्त होने वाले 15 कर्मियों को मुख्यालय बिलासपुर प्रशासनिक भवन स्थित सभा कक्ष में आज उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी।

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के कान्फ्रेन्स हाल में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डा. प्रेम सागर मिश्रा ने निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री फ्रेंकलिन जयकुमार, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति की मौजूदगी में श्री अरूण कुमार नाथ महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर), श्री इन्द्रजीत सिंह ढिल्लन मुख्य प्रबंधक (खनन) सुरक्षा एवं बचाव विभाग, श्री रतन लाल प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक (खनन) यूजी विभाग, श्री देबाशीष सिन्हा अधिशासी अभियंता (सिविल) सिविल विभाग, श्री शान्तनु मुखोपाध्याय लेखापाल ए-1 वित्त विभाग, श्री एस. रमेश कार्यालय अधीक्षक ए-1 सतर्कता विभाग, श्रीमती नमिता दीक्षित सिनीयर डीईओ वित्त विभाग, श्रीमती संगीता राय लेखापाल वित्त विभाग, श्रीमती वहीदा मुस्ताक कार्यालय अधीक्षक ए-1 सामग्री प्रबंधन विभाग, सुश्री शेख शमीम बानो कार्यालय अधीक्षक अधिकारी स्थापना विभाग, श्रीमती विजया सेनगुप्ता कार्यालय अधीक्षक ए-1, श्री जयप्रकाश बाजपेयी पर्यवेक्षक दूरभाष ग्रेड ए-1, श्री अजय कुमार महाजन फोरमेन इन्चार्ज नगर प्रशासन विभाग, श्री राधेश्याम साहू सुरक्षा निरीक्षक सुरक्षा विभाग, श्री बुधराम कुक इंदिरा विहार गेस्ट हाऊस की सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने-अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारी के योगदान, कार्यकौशल से ही कम्पनी सफलता के इस मुकाम पर पहुँची है। सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने कम्पनी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एसईसीएल की उत्कृष्ट कार्य संस्कृति है, यहां के कर्मचारियों में कार्य के प्रति बहुत ही निष्ठा है। यहाँ अधिकारी-कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ में कार्य करते हैं ।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय पढ़ते हुए सफलतापूर्वक उदघोषणा का दायित्व प्रबंधक (कार्मिक / औद्योगिक संबंध) श्रीमती हर्षा श्रोती ने निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button