व्यापार

ASI द्वारा रिस्टोर किया जा रहा 400 साल पुराना मुगल काल का पुल

दिल्ली में कई ऐतिहासिक स्थल हैं। ये ऐतिहासिक स्थल मुगल काल से लेकर ब्रिटिश काल तक कई किस्से और कहानियों बयान करते हैं। इस बीच दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों की लिस्ट में एक और स्थान का नाम जुड़ने वाला है। बता दें कि ये स्थल जंगपुरा निजामुद्दीन स्टेशन के पास स्थित है और मुगलकालीन इतिहास का परिचय देता है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण- ASI इसके रिस्टोरेशन का कार्य कर रहा है। बताया जा रहा है कि अगले साल तक स्मारक के रिस्टोरेशन का कार्य पूरा हो जाएगा और इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस मुगलकालीन स्मारक के खुलने के बाद मुगल काल के इतिहास में एक और पन्ना शामिल हो जाएगा।

दिल्ली की विरासत में जुड़ा एक और स्मारक का नाम
जानकारी के लिए बता दें कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुगल-काल का ये स्थल 400 साल पुराना बारापुला पुल है। अतिक्रमण के कारण इस पुल के पास आम जनता का आना-जाना प्रतिबंधित था। लेकिन अब एएसआई ने इस स्थान को उसका पुराना गौरव देने की तैयारी कर ली है। स्थान का गौरव बहाल करने के लिए ASI ने रिस्टोरेशन का कार्य शुरू किया है। इससे पर्यटकों को दिल्ली की एक और ऐतिहासिक विरासत के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

बारापुला का समृद्ध इतिहास
दिल्ली के अन्य ऐतिहासिक स्मारकों और स्थानों के जैसे ही बारापुला पुल का भी एक समृद्ध इतिहास है। इतिहासकारों का कहना है कि इस पुल का निर्माण मुगल सम्राट जहांगीर के शासनकाल में किया गया था। यानी की 1612 और 1613 के बीच। लेकिन ASI रिकॉर्ड के आधार पर बात करें तो इसका निर्माण 1621-22 के दौरान हुआ होगा।

इन दो ऐतिहासिक इमारतों को जोड़ने के लिए किया गया पुल का निर्माण
बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण हुमायूं के मकबरे और निजामुद्दीन दरगाह को जोड़ने के लिए किया गया था। साथ ही पुल को इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि इससे आगरा की यात्रा भी सुविधाजनक हो सके। ASI के रिस्टोरेशन से इस ऐतिहासिक स्थल को पुनर्जीवित किया जाएगा और लोगों के लिए खोला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button