अंतरराष्ट्रीय

नामुमकिन को मुमकिन करने में जुटा NASA, बना डाली एलियंस देखने वाली दूरबीन…

एलियंस की कहानी हमने अक्सर कहानियों में या फिल्मों में ही देखी थी लेकिन, विज्ञान के आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं! वो दिन दूर नहीं जब एलियंस हमारे लिए कौतूहल नहीं सामान्य बात हो जाएगी।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने चमत्कार कर दिया है। उसने ऐसी दूरबीन की खोज कर ली है जो एलियंस का पता लगा सकती है।

इस मशीन को एलियन हंटिंग दूरबीन कहा जा रहा है। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि वे इस टेलीस्कोप की मदद से 2050 तक ऐसे ग्रह की खोज पूरा करेंगे जहां लोग रहते हों, यानी एलियंस का वास हो। 

नासा के वैज्ञानिकों ने ब्रह्रांड में ऐसे ग्रहों की खोज तेज कर दी है, जहां एलियंस का वास है। इसके लिए उसे सबसे बड़ी सफलता मिल गई है।

नासा की टीम ने एलियन हंटिंग दूरबीन बना ली है। हैबिटेबल वर्ल्ड्स ऑब्ज़र्वेटरी (HWO) ने 2040 के आसपास इस दूरबीन के प्रक्षेपण की योजना तैयार की है।

इसका लक्ष्य ब्रह्मांड में हमारे सौरमंडल से बाहर ऐसे ग्रह की खोज करना होगा, जहां लोग रहते हों। नासा के अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े ब्रह्मांड में हम अकेले नहीं हैं, जो रहते हैं।

कई ग्रह ऐसे भी हो सकते हैं, जहां लोगों की आबादी हो। हमारे लिए कौतूहल यह है कि वे हम इंसानों से कितना विकसित हैं? वे शरीर की बनावट, बोलचाल और विज्ञान समेत कई चीजों में हमसे कितना अलग हैं? 

इस मेगा प्रोजेक्ट पर काम कर रहे वैज्ञानिकों ने सूर्य जैसे तारों के निकट स्थित पृथ्वी जैसे लगभग 25 ग्रहों की पहचान की है।

नासा के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जेसी क्रिस्टियनसेन का कहना है कि एचडब्ल्यूओ को सूर्य जैसे किसी तारे के जीवन योग्य क्षेत्र में स्थित किसी ग्रह के वायुमंडल में जीवन के संकेत मिल जाएंगे।” एचडब्ल्यूओ की इस दूरबीन को “सुपर हबल” दूरबीन कहा जा रहा है, जो अन्य तारों की परिक्रमा कर रहे पृथ्वी के आकार जैसे ग्रहों की खोज करेगा।

जल्द ही एलियन सिग्नल दिखाई देंगे
न्यू साइंटिस्ट से बात करते हुए क्रिस्टियनसेन ने कहा, मेरा मानना ​​है कि हम जल्द ही दुनिया के सामने ऐसी चीज का पता लगाने वाले हैं, जो अभी तक सिर्फ कल्पना ही है।

हालांकि हम यह जानते हैं कि हम इस अंतरिक्ष में अकेले नहीं है। हमारे सूर्य जैसे कई तारे मौजूद हैं, जिनके आसपास पृथ्वी जैसे ग्रह मौजूद हैं, जहां जीवन है।

जल्द ही सुपर हबल की मदद से हम ऐसे ग्रह की खोज कर लेंगे। नासा के इस प्रोजेक्ट टीम में खगोलविद, भौतिक विज्ञानी, इंजीनियर और वैज्ञानिक शामिल हैं। इस कार्य के लिए पिछले जनवरी में न्यू ऑरलियन्स में इनकी एक बैठक भी हुई थी।

क्रिस्टियनसेन ने आगे कहा कि अगर हमारी योजना सफल रही तो 2040 में इसके लॉन्च होने के तुरंत बाद ही अन्य ग्रहों पर जीवन का प्रमाण देने लगेगा। 

The post नामुमकिन को मुमकिन करने में जुटा NASA, बना डाली एलियंस देखने वाली दूरबीन… appeared first on .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button