व्यापार

मिलेनियम सिटी में शुरू होंगी डबल डेकर बसें

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण मिलेनियम सिटी में मुंबई की तर्ज डबल डेकर बसों का संचालन करने की तैयारी में है। रेजिडेंट्स एडवाइजरी काउंसिल (RAC) की बैठक में यह मामला उठा था। इस मामले पर 20 अगस्त को संबंधित विभागों की कोआर्डिनेशन बैठक होनी थी। लेकिन अब यह चुनाव के बाद होगी। योजना के अनुसार बसें ट्रायल पर चलाई जानी हैं।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में कई कदम उठा रहा है। दूसरी ओर रेजिडेंट्स एडवाइजरी काउंसिल (RAC) की 8वीं बैठक में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करने पर चर्चा हुई थी। इसमें शहर में AC बसों की संख्या बढ़ाने, डबल डेकर और मिनी बसें संचालित करने पर जोर दिया गया था। बैठक में कहा गया कि ट्रायल के लिए डबल डेकर बसों को चुनिंदा रोड पर संचालित किया जाए। योजना के अनुसार, सोहना रोड पर राजीव चौक से सोहना बाजार तक और शंकर चौक से सेक्टर 55 रोड पर इस प्रकार की बसों का संचालन आसानी से किया जा सकता है। GMDA के अधिकारी ने बताया कि शहर में डबल डेकर बसों के संचालन के लिए कई जगहों पर बिजली के तार और सड़क को ठीक कराना होगा।

शहर में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) की ओर से सिटी बस सेवा का संचालन किया जाता है। वर्तमान में GMCBL की 150 बसें गुरुग्राम में चल रही हैं। मोबिलिटी डिवीजन के अनुसार जिले में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए वर्ष 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों की आवश्यकता होगी। वहीं, इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए बस डिपो को ई-फ्रेंडली डिपो में बदलने पर काम चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button