इंदौर में सड़कों से कब्जे हटाने का विरोध,सपना संगीता मार्ग पर दुकानदारों ने अफसरों को घेरा
इंदौर । इंदौर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की मुहिम का विरोध शुरू हो गया। प्रशासन और नगर निगम का अमला बुधवार को जब सपना संगीता मार्ग पर पहुंचा तो दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि दीपावली त्योहार के समय इस तरह की मुहिम क्यों चलाई जा रही है। इससे हमारा कारोबार प्रभावित होगा। अफसरो ने कहा कि सामान दुकानों के भीतर रखा जाना चाहिए।फुटपाथ और सड़क को घेरकर सामान और साइन बोर्ड रखे जा रहे है। इससे वाहन चालकों को वाहन निकालने के लिए जगह नहीं मिलती। मुहिम जारी रही तो व्यापारियों ने नारेबाजी कर अपना विरोध जताया और अफसरों से बहस करते रहे। कांग्रेस नेता मनोहर धवन का भी अपसरों से विवाद हुआ।इस मार्ग पर 20 से ज्यादा दुकानों के शेड और कब्जे हटाए गए। अफसरों ने इस मार्ग पर उन बेसमेंट को भी देखा, जिन्हे पिछले दिनों सील किया गया था। कुछ स्थानों पर वाहनों की पार्किंग शुरू हो गई। दीपावली के समय चलाई जा रही मुहिम को लेकर मेयर पुष्य मित्र भार्गव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी वाले, पटरी वाले इस मुहिम से परेशान न हो। दीपावली त्योहार के समय राजवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में पांच दिन जो दुकानें लगेगी। उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा, लेकिन दुकानों से यातायात प्रभावित न हो, इसका भी ध्यान रखा जाए।
पंद्रह से ज्यादा कब्जे हटाए
नगर निगम की रिमूवल गैंग ने एमआर-11 मार्ग से पंद्रह से ज्यादा कब्जे हटाए। यहां सड़क को चौड़ा किया जा रहा है,लेकिन चौड़ाई की जद में कई कच्चे-पक्के मकान में बाधक बने हुए थे। उन्हें हटाया गया।