व्यापार

CJI चंद्रचूड़ ने मॉर्निंग वॉक बंद करने का लिया फैसला, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंता

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने चिंता जताई है. CJI ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उन्होंने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी. मीडिया से बातचीत के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें सुबह में टहलने की सलाह दी है, लेकिन जिस तरह से दिल्ली में वायु प्रदूषण है. उसे देखते हुए घर के अंदर रहना ही बेहतर है. जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैंने 24 अक्टूबर से मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है. मैं सुबह चार-सवा चार बजे के आस-पास वॉक के लिए जाता हूं. लेकिन वायु प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी के बाद फिलहाल मैं टहलने के लिए नहीं जा रहा हूं, क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर के अंदर रहना ही बेहतर है. बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.

दिल्ली-NCR में धुंध की चादर
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके कारण आज राजधानी के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छाई है. पूरा दिल्ली- NCR धुंध की चादर लिपटा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली का एवरेज AQI 300 के करीब है. वहीं, आनंद विहार इलाके की हालत सबसे खराब है. आनंद विहार में एक्यूवाई 400 पार कर गया है.

दशहरा के बाद दिल्ली की हवा जहरीली
दशहरा के बाद से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. शुक्रवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली का AQI 283 दर्ज किया गया. आनंद विहार का AQI 409 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के आईटीआई शाहदरा में 302, वजीरपुर में 302, आईटीआई जहांगीरपुरी में 323, पंजाबी बाग में 304, रोहिणी में 313, मुंडका में 318, बवाना में 310 और अलीपुर 308 AQI दर्ज किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button