अंतरराष्ट्रीय

लाखों लोगों को सरकारी नौकरी से निकालेगा अमेरिका

वॉशिंगटन । अमेरिका में भारतवंशी बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने सरकारी नौकरियों में बड़े पैमाने पर कटौती का संकेत दिया है। रामास्वामी ने एक कार्यक्रम में कहा कि वे मस्क के साथ मिलकर लाखों सरकारी कर्मचारियों को सामूहिक रूप से निकाल देंगे। वे इसी तरह से देश को बचाने जा रहे हैं।
रामास्वामी ने कहा कि अगर आप मस्क के काम करने के तरीके को जानते हैं तो आपको पता होगा कि वे ‘छेनी’ की तरह नहीं, बल्कि ‘आरी’ के जैसे काम करते हैं। हम ब्यूरोक्रेसी में उनका ये तरीका अपनाने जा रहे हैं। यह देखना काफी मजेदार होगा। अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में रामास्वामी और टेस्ला चीफ इलॉन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी का प्रभारी बनाया है। ट्रम्प ने सरकारी नौकरशाही को खत्म करने और सरकार के पैसे बचाने के लिए इस विभाग की शुरुआत की है।
हमें पिछले चार साल में यह यकीन दिलाने की कोशिश की गई है कि अमेरिका का पतन हो रहा है। हम प्राचीन रोमन साम्राज्य की तरह अंत की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ है, उससे यही लगता है कि हम एक बार फिर से प्रगति की तरफ बढ़ रहे हैं। अमेरिका के सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं। विवेक ने कहा कि बहुत अधिक ब्यूरोकेसी का मतलब है कि इनोवेशन कम और खर्चे ज्यादा। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन और बाकी एजेंसियों में ऐसी ही समस्याएं हैं। ऐसी एजेंसियां अपने फैसलों से नए आविष्कार नहीं होने देती और लागत को बढ़ाती है। इससे देश के विकास में रुकावट पैदा होती है। रामास्वामी ने कहा, अब अमेरिका में एक नई सुबह की शुरुआत होगी, जहां हमारे बच्चे बड़े होंगे और हम उन्हें सिखाएंगे कि आप कड़ी मेहनत के बलबूते ही अमेरिका में फिर से आगे बढ़ सकते हैं।
अब सबसे योग्य को ही नौकरी
अमेरिका में अब सबसे योग्य व्यक्ति को ही नौकरी मिलेगी, चाहे वह किसी भी रंग का क्यों न हो। रामास्वामी ने कहा कि हम देश में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली दिमाग को इकट्ठा कर रहे हैं। ये हमारे दौर का नया मैनहटन प्रोजेक्ट है। मैनहटन प्रोजेक्ट दरअसल अमेरिकी सरकार का एक प्रोजेक्ट था, जिसका मकसद ब्रिटेन और कनाडा के साथ मिलकर जर्मनी की नाजी सेना से पहले परमाणु बम विकसित करना था।
हर हफ्ते लाइवस्ट्रीम करेंगे मस्क और रामास्वामी
डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट के कामों के बारे में जानकारी देने के लिए हर हफ्ते मस्क और रामास्वामी लाइवस्ट्रीम भी करेंगें। इस लाइवस्ट्रीम का नाम डोजकास्ट रखा गया है। इसमें अमेरिकी जनता को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट के कामों से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। टेस्ला चीफ इलॉन मस्क और बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी ने अमेरिका सरकार के नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी डिपार्टमेंट के लिए भर्ती निकाली है। इसकी जानकारी सोशल मीडिया एक्स पर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button