खेल

भाजपा ने पहली बार मध्य प्रदेश में नियुक्त किया वॉट्सएप प्रमुख 

भोपाल। तकनीक के युग में कदम से कदम मिलाकर चलते हुए भाजपा संगठन ने मध्य प्रदेश में पहली बार वॉट्सएप प्रमुख नियुक्त किया है। भोपाल निवासी रामकुमार चौरसिया मध्य प्रदेश के पहले वॉट्सएप प्रमुख बनाए गए हैं। रामकुमार चौरसिया निजी क्षेत्र में नौकरी करते थे। रामकुमार चौरसिया ने बताया कि उन्होंने एमएससी तक पढ़ाई की है। मूल रूप से वह रायसेन के रहने वाले हैं, लेकिन बीते 30 साल से भोपाल में ही रह रहे हैं। रामकुमार ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं और उन्हीं की वजह से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ हुआ है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव दुनिया भर में जागा है और आज दुनिया भारत को जिस तरह से देख रही है, उससे उन्हें गर्व महसूस होता है। रामकुमार ने कहा कि बीजेपी ने मुझे प्रदेश का पहला वॉट्सएप प्रमुख बना दिया है। मेरी कोशिश होगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने बूथ के सभी मतदाताओं तक वॉट्सएप के जरिए पहुंचा सकूं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक मध्य प्रदेश में बीजेपी के संगठन की तारीफ कर चुके हैं। बता दें कि संगठन चुनाव को लेकर तैयारी शुरू करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल के वार्ड-80 से खुद पन्ना प्रमुख बनकर बूथ संगठन पर्व का उद्घाटन किया था।  बीजेपी ने हर बूथ पर 12 पदाधिकारियों का एक ढांचा तैयार किया है, जिसे पूरे प्रदेश के सभी 65,015 बूथ तक लेकर जाएंगे। हर बूथ पर सबसे पहले एक बूथ अध्यक्ष होगा।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button