व्यापार

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, ‘सांसों के लिए संसद चलो’ प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली समेेत एनसीआर में बीते एक महीने से प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक बना हुआ है। साफ हवा को लेकर अब संसद चलो का नारा दिया जा रहा है। दिल्ली के लोगों ने संसद भवन के पास वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने हिस्सा लिया। इनकी मांग है कि सरकार हवा को सुधारने के लिए नीति बनाए।

दिल्ली में आज इतना रहा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में जहरीली धुंध का असर जारी है। वायु प्रदूषण खराब स्तर पर बना हुआ है। बीती रात तेज हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिली। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार सुबह सात बजे आनंद विहार में 311, बवाना में 341, जहांगीरपुरी में 330, पंजाबी बाग में 326 और नजफगढ़ में 295 एक्यूआई दर्ज हुआ है। 

मौसम साथ न देने से दिल्ली की हवाएं बेहद खराब स्थिति में है। सुबह दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की चादर छाई रही। दिन में मामूली सुधार के बाद शाम को दोबारा हवाओं की चाल चार किमी प्रति घंटा पर ठहर गई। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में सिर्फ छह अंकों का सुधार हुआ। 24 घंटों का औसत एक्यूआई सोमवार के 349 की तुलना में मंगलवार 343 पर पहुंच गया। प्रदूषण पर काम करने वाली एजेसियों को अभी हवाओं की सेहत में सुधार की उम्मीद नहीं दिख रही है। अगले तीन दिनों तक एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में ही रहने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button