राष्ट्रीय

चक्रवात फेंगल से तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना,दिल्ली, यूपी-बिहार में ठंड का प्रकोप जारी

पहाड़ों पर बर्फबारी होने से अब मैदानी इलाकों पर असर दिखने लगा है। दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है। इसकी के साथ मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा।

वहीं, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर चल रहा है। कश्मीर के कई इलाकों में गुरुवार को भी बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में पड़ रही ठंड का पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा कनेक्शन हैं। दरअसल पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली, हरियाणा, यूपी के कई शहरों का तापमान गिरा दिया है। अगले तीन में मौसम तेजी से बदलेगा।

दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी रही
मौसमी उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार रही। दिल्ली का एक्यूआई 400 से नीचे ही रहा। किसी भी इलाके हवा 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज नहीं हुई। एनसीआर के शहरों में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। दूसरी तरफ दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह सीजन की सबसे ठंडी रही।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली का एक्यूआई 325 रहा। एक दिन पहले बुधवार को यह 303 रिकार्ड हुआ था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 22 अंकों का इजाफा देखने को मिला। स्विस ऐप आईक्यू एयर पर यह 315 रिकॉर्ड हुआ। वहीं दिल्ली के 39 में से 31 मॉनिटरिंग स्टेशनों की हवा 'बहुत खराब', सात की 'खराब' और एक बवाना की 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई।

गुरुवार का तापमान इस सीजन का अभी तक का सबसे कम
दूसरी तरफ बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का अभी तक का सबसे कम है। इससे पहले हाल ही में 10.2 डिग्री दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 97 से 35 दर्ज हुआ।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा भयंकर चक्रवात
बंगाल की खाड़ी में उठ रहे फेंगल चक्रवात के अगले एक-दो दिन में गहराने की आशंका के चलते भारतीय नौसेना इससे निपटने को तैयार है। तमिलनाडु के तट पर इस चक्रवात के आने से होने वाले असर को भांपते हुए भारतीय नौसेना मुख्यालय के साथ पूर्वी कमांड और तमिलनाडु एवं पुडुचेरी नौसेना इलाके ने एक व्यापक आपदा प्रतिक्रिया प्रणाली को सक्रिय कर दिया है।

इसके अंतर्गत आपदा में राहत, मानवीय सहायता और खोज एवं बचाव कार्य किए जाने की प्रक्रिया शामिल है। इसकी तैयारी के रूप में नौसेना प्रदेश एवं नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर सभी संभावित स्थानों पर मदद पहुंचाने के लिए जरूरी चीजें-सेवाएं जुटा रही है।

इनमें वाहनों में भोजन, पेयजल, दवाओं के साथ आपदा में राहत और मानवीय सहायता से संबंधित चीजों को लादने के साथ तेज प्रतिक्रिया के लिए बाढ़ राहत टीमों की तैनाती शामिल है। वहीं, गोताखोर टीमों को आपातकालीन बचाव कार्य के लिए तैयार रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button