शिक्षा से मानसिक विकास, खेल से शारीरिक विकास संभव-किशन लाल अग्रवाल
कोरबा,कोरबा-चांपा मार्ग में बसे ग्राम खरहरकुड़ा मड़वारानी में संचालित सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक विद्यालय में 5 दिसंबर को मुख्य अतिथि किशन लाल अग्रवाल, अध्यक्ष-अग्रवाल सभा बरपाली एवं दीपक जायसवाल प्राचार्य की अध्यक्षता में वार्षिक खेलकूल का विधिवत् शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशन लाल अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा बरपाली) एवं विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने खेलजगत के प्रसिद्ध खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण करते हुये वार्षिक खेलकूद का विधिवत् शुभारंभ किया।
छात्रों द्वारा हाउस वाईस अपने-अपने हाउस की प्रस्तुति दी। बच्चों के उत्साह को देखते हुये विद्यालय के प्राचार्य दीपक जायसवाल ने स्वागत उद्बोधन में अतिथि एवं छात्रों का स्वागत करते हुये छात्रों को दैनिक जीवन में खेलकूद के महत्व के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के अतिथि किशनलाल अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि पुस्तकों के अध्ययन से जहॉ मानसिक विकास होता है, वहीं खेलकूद से हमारा शारीरिक विकास होता है। आज कल बच्चे मोबाईल में इतना व्यस्त हो गये हं कि खेलकूद से काफी पीछे रह गये हैं, जिसके कारण बच्चों में कई प्रकार की कमी दिखाई देने लगती है।
विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल ने सभी छात्रों को खेलकूद में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र, अभिभावकगण उपस्थित थे।