व्यापार

अरे बाबा……………मोबाइल को क्लोन कर आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर रहे साइबर अपराधी 

नई दिल्ली। देश में साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं। बिहार में इन दिनों साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं। पटना में साइबर क्राइम से जुड़े रोजाना करीब 20 से 25 मामले सामने आते हैं। इन मामलों में केस भी दर्ज होता है। अब मोबाइल चोरी को एक सामान्य चोरी समझना आपकों नुकसान पहुंच सकती है। पिछले तीन महीने में पटना में 40 इसतरह के सामने आए हैं। जिसमें मोबाइल चोरी के बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट में सेंधमारी की गई है। पटना साइबर थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों मोबाइल चोरी को सिर्फ चोरी समझना भारी पड़ सकता है। मोबाइल चोरी के चंद मिनटों में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। मोबाइल हाथ लगते ही शातिर सबसे पहले पासवर्ड बदलाता है। पेटीएम या फोन पे को क्लोन कर आपके मोबाइल का एप अपने फोन पर ट्रांसफर कर देता है। आपके मोबाइल में आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम डाउनलोड अकाउंट खाली कर देता है।
त्रिपाठी ने बताया कि अनावश्यक और संदिग्ध एप अपने मोबाइल में न रखें। कोई भी एप प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। पासवर्ड बहुत ही तगड़ा रखें। डबल लॉक सिस्टम रखने की आदत डालें। पैसे के लेन-देन वाले एप या बैंक एप का खास ध्यान रखें। ट्रांजेक्शन के समय अलर्ट रहें कि कोई आपके भुगतान को देख तब नहीं रहा है। आसापस लगे सीसीटीवी से भी बचें। मोबाइल से लिंक खाते में सिर्फ पॉकेट खर्च तक ही पैसा रखें। साइबर अपराधी आपको लिंक भेजकर शिकार बना सकते हैं। शातिर आपके मोबाइल में क्लोनिंग एप भेजता है, जो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाता है। एप डाउनलोड होते ही शातिर शातिर आपके मोबाइल को क्लोन कर यूपीआई से आधार इनेबल कर देता है।

3 साल में साइबर फ्रॉड के 50 प्रतिशत मामले बढ़े
साइबर थानाध्यक्ष ने कहा कि पहले इस तरह के मामले कम थे। धीरे-धीरे साइबर ठगी का मामला बढ़ रहा है। लोग जागरूक भी नहीं हैं। हर जिले में इसके लिए अलग से व्यवस्था की गई है। जिससे केस दर्ज होने की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है। 2019 में बिहार में ठगी के 150 मामले दर्ज किए गए थे। इस साल अक्टूबर तक करीब 7000 मामले दर्ज किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button