मनोरंजन
घूसखोरी पर एसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन,मनेन्द्रगढ़ में जनपद का लेखापाल,अम्बिकापुर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ में एसीबी ने दबिश देकर घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक तरफ जहां एसीबी की टीम ने जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में दबिश देकर जनपद पंचायत के लेखापाल को रिश्वत लेते पकड़ा है। वहीं अंबिकापुर में हल्का नंबर 31 भिट्टी के पटवारी को रिश्वत की रकम लेते हुए धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ में एसीबी ने कार्रवाई की है। मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत में सरपंच, सप्लायर की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की है। बंद कमरे में एसीबी के डीएसपी सहित कई अधिकारियों ने पूछताछ की और फिर जनपद के लेखापाल सत्येंद्र सिन्हा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। काफी देर तक जनपद कार्यालय में गहमागहमी का माहौल रहा। मामले में आरोपी से लेखापाल के चेम्बर में पूछताछ की गई है।