व्यापार

दिल्ली में हवा का संकट, दो दिन में AQI 200 से बढ़कर 450 हुआ

दिल्ली: दिल्ली में अचानक प्रदूषण बढ़ गया और दिल्ली की हवा फिर से जहरीली हो गई. दिल्ली का AQI जहां शनिवार को सुधार के साथ 204 दर्ज किया गया था. वहीं दो ही दिन बाद सोमवार को अचानक से ये 450 के पार पहुंच गया. एक तरफ ठंड और और दूसरी तरफ प्रदूषण ने दिल्ली पर डबल अटैक किया है. दिल्ली के कई इलाकों का AQI 450 के पार पहुंच गया है.

लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली में अचानक से AQI 450 के पार कैसे पहुंच गया. दो दिन में ऐसा क्या हुआ, जो हालात इतने खराब हो गए. इसको लेकर एंटी पॉल्यूशन एक्सपर्ट ने कहा कि शांत हवाएं, कम तापमान और नमी में बढ़ोतरी जैसी मौसम की विषम स्थितियों ने दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ाया. मौसम विज्ञान के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का उत्तर-पश्चिम भारत पर असर पड़ा. इसके कारण हवा की गति में काफी कमी आई. इससे हवा में धूल कण जमा हो गए और प्रदूषण का स्तर बढ़ा.

इन इलाकों में AQI 450 के पार
अलीपुर- 454
आनंद विहार- 467
अशोक विहार- 459
बवाना- 467
बुराड़ी- 449
जहांगीरपुरी- 468
नेहरू नगर- 463
पंजाबी बाग- 455
रोहिणी-464
विवेक विहार- 462
वजीरपुर-449

सोमवार को तेजी से बढ़ा AQI
मौसम विज्ञान के वाइस प्रेसिडेंट के मुताबिक, मंगलवार को भी हवा शांत रहने की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने के बाद बुधवार से फिर हवा की गति बढ़ सकती है. यानी कहा जा रहा है कि हवा की गति धीमी होने की वजह से प्रदूषण बढ़ा. सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली AQI 379 दर्ज किया गया, जो पहले से ही बहुत खराब श्रेणी में था. हवाओं की गति धीमी होने के साथ ही AQI तेजी से बढ़ा.

इस तरह बढ़ता गया प्रदूषण
सोमवार से दिल्ली में जो धुंध छानी शुरू हुई, वह बढ़ती ही गई. CBCP के आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार को सुबह 9 बजे जहां AQI 351 था. वह रात 8 बजे बढ़कर 398 के करीब पहुंच गया. इसी तरह महज दो घंटे में रात 10 बजे और बढ़कर 401 हो गया और अब 450 के पार है. दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली में ज्यादातर हवा की गति अच्छी रही. यही वजह थी कि एक से 15 दिसंबर तक दिल्ली का AQI 200 से 250 के बीच रहा.

आज कैसा रहेगा हाल?
आज भी वायु गुणवत्ता गंभीर रहने की संभावना है. हवा की धीमी गति के साथ-साथ प्रदूषण की एक वजह गाड़ियों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं भी है. अब इस तरह के हालात को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button