राष्ट्रीय

एयरलाइंस को लगातार मिली धमकियों के बाद डीजीसीए प्रमुख हटाए गए 

नई दिल्ली। विभिन्न एयरलाइंस को लगातार मिल रही धमकियों के बाद केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त कर दिया है। यह फैसला एयरलाइंस को मिलीं धमकियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि शनिवार को ही 30 से अधिक विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थीं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

विगत दिनों से में बम से विमान को उड़ाने की धमकियों के बाद विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और पूरी जांच के बाद उन्हें रवाना किया गया, लेकिन इस प्रक्रिया में सैकड़ों यात्री घंटों तक परेशान रहे। केंद्र सरकार ने इस गंभीर स्थिति पर तत्काल कदम उठाते हुए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआई), और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को भी इस मामले पर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। 
इसी बीच खबर आई है, कि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त कर दिया है। बम से एयरलाइंस उड़ाने की मिली धमकियों के बीच यह फैसला आया है, अत: इसे इन्हीं घटनाओं से जोड़ा जा रहा है। 

 

महज एक दिन में 30 से अधिक विमानों को धमकियां मिलने के बाद विमानन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के अफसरों से मुलाकात की। इस बीच बीसीएएस के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने आश्वासन दिया कि भारतीय आकाश पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button