व्यापार

यातायात नियमों का पालन कराने सड़क पर स्वयं उतरीं डीएम, 30 वाहन जब्त

परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दो दिनों पूर्व जहानाबाद में समीक्षा बैठक में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्य करने का निर्देश दिया था। पहले चरण में रोको टोको व दूसरे चरण में जुर्माना वसूली करने को कहा था, जिससे खासकर हेलमेट का उपयोग बाइक सवारों की आदतों में शामिल हो जाए।

सचिव के इस निर्देश बाद सोमवार को जिलाधिकारी अलंकृता पांडे यातायात नियमों का पालन कराने स्वयं सड़कों पर उतर गईं। शहर के अंबेडकर चौक से लेकर स्टेशन चौक तक डीएम ने विभिन्न जगहों पर बाइक व कार-जीप को रोककर जांच की।

पूर्व MLA की गाड़ी का चालान काटा

यातायात नियमों के उल्लंघन पर बाइक व कार चालकों से ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला गया। नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर भी जुर्माना किया गया। शहर के ऊंटा मोड पर जांच की जद में जहानाबाद के एक पूर्व विधायक सच्चिदानंद प्रसाद भी आ गए। उनकी स्कॉर्पियो नो पार्किंग में खड़ी थी, जिसपर 500 रुपये जुर्माना किया गया।

30 वाहन जब्त, चालकों में हड़कंप

डीएम का काफिला अचानक अरवल मोड़ के पास रुका और डीएम सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करने लगीं। यह देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। जिनके पास कागजात नहीं थे, उनसे ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूल किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 30 वाहनों को जब्त किया गया।

बिना हेलमेट वाले कई बाइक सवार गाड़ी घुमाकर भागते दिखे। कुछ सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर अपने-अपने कागजात ढूंढने लगे कि कहीं वो लाना तो नहीं भूल गए। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी भी पहुंच गए।

डीएम मैडम ने की जनता से अपील

डीएम ने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन जरूर करें, ताकि खुद भी सुरक्षित रहें और लोग भी सुरक्षित रह सकें। चालक यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटना नहीं होगी।

डीएम ने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। सड़क को भी अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा, अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button