अंतरराष्ट्रीय

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के मशहूर एक्टर की मौत, जिंदा चबा गई शार्क; सर्फिंग के दौरान हुआ हादसा

पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन स्टार टैमियो पैरी समुंद्रों की लहरों पर सर्फिंग के दौरान एक हादसे का शिकार हो गए, जिससे उनका निधन हो गया है। अभिनेता तामायो पेरी की फैन फॉलोइंग जितनी विदेशों में थीं उतने ही फैंस उनके भारत में भी थी। 49 वर्षींय तामायो पेरी के निधन से उनके फैंस काफी दुखी हैं और वह अभी तक इस बात को नहीं मान पा रहे हैं कि उनके चहते स्टार अब इस दुनिया में नहीं रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका निधन गोट आईलैंड के पास सर्फिंग के दौरान हुआ था। बता दें कि, ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ को विदेशों के साथ-साथ भारत में भी काफी पसंद किया गया था। साथ ही दर्शकों को तामायो पेरी का किरदार भी काफी पसंद आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉलीवुड अभिनेता टैमियो पैरी गोट आईलैंड के पास लहरों पर सर्फिंग कर रहे थे, उसी स्थान पर उनका शव भी मिला है। दरअसल, खबरें हैं कि जिस समय एक्टर की मौत हुई उस समय वह लहरों पर सर्फिंग के मजे लेने के साथ-साथ सर्फिंग सीखा भी रहे थे। वह काफी समय से लाइफगार्ड और सर्फ इंस्ट्रक्टर का काम करने लगे थे। ऐसे में वह 23 जून रविवार को भी लहरों पर सर्फ कर रहे थे इस दौरान उनपर एक शार्क ने हमला कर दिया था। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उनके बॉडी पर शार्क के काटने के निशान भी मिले हैं, जो कि एक से अधिक बार काटने के निशान उनके शरीर पर मौजूद थे।

अभिनेता का एक पैर और एक हाथ गायब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के शव को लाइफगार्ड्स ने जेट स्की के माध्यम से किनारे पर लेकर आए थे। जब उनका शव मिला तो उनके शरीर पर कुछ ऐसा मिला, जिसे देखने के बाद उनके फैंस को झटका लग सकता है। दरअसल, जब अभिनेता टैमियो पैरी के शव को किनारे पर लेकर आया गया था उस समय उनका एक हाथ और एक पैर नहीं था। अभिनेता के शरीर की ऐसी व्यवस्था देखने के बाद मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। एक्टर का शव देखने के बाद माना जा रहा है कि शार्क ने ही एक्टर तमायो पेरी के हाथ और पैर को खाया होगा। एक्टर पर हमले के बाद महासागर सुरक्षा कर्मियों ने क्षेत्र में शार्क से संबंधित चेतावनी दे दी है, लेकिन हादसे से तनायो पेरी का निधन हो गया और फैंस अपने फेवरेट स्टार के निधन से गहरे सदमे में हैं, जिसने भी यह खबर को सुना वह दंग रह गया। सोशळ मीडिया पर अब सभी लोग ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ के स्टार अभिनेता की हादसे में मौत पर शोक जता रहे हैं। साथ ही उनके परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त भी कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button