स्कूल से घर आ रही बच्ची को डंडे से पीट-पीटकर किया घायल
कबीरधाम । कबीरधाम जिले के बाजार चारभाटा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में एक बच्ची की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आरोपी ने बच्ची की डंडे से पिटाई की थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने देर रात 10 बजे आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि शाम करीब 5 बजे नाबालिग लड़की हाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करती थी। स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी। तभी रास्ते में इतवारी के घर पास आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू पिता जागेश्वर कौशिक उम्र 19 वर्ष निवासी बम्हनी द्वारा बच्ची को कुछ ऐसी बात बोल दी जो लड़की को बुरी लगी। उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना किया, जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से बच्ची के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।
परिजनों द्वारा इलाज के लिए कवर्धा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। प्रकरण में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी गांजा का सेवन करता है। आए दिन स्कूली बच्चों को छींटाकशी किया करता था। हालाकि, पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।