व्यापार

अहमदाबाद से गांधीनगर तक मेट्रो सेवा शुरू, पीएम मोदी 16 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद 15 सितंबर को गुजरात के पहले दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी इस दौरे में एक बहुप्रतीक्षित सपने को पूरा करेंगे। वह अहमदाबाद में चलने वाली मेट्रो को गांधीनगर के लिए रवाना करेंगे। गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (GMRC) ने अहमदाबाद और गांधीनगर को मेट्रो से जोड़ने का कम पूरा कर लिया है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) ने मेट्रो रेल नेटवर्क का निर्माण दूसरे चरण में किया है। इस रूट के दायरे में अहमदाबाद व गांधीनगर के जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसण, इनफोसिटी तथा सेक्टर 1 जैसे महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेट्रो रेल के दूसरे चरण के रूट का 16 सितंबर को गांधीनगर स्थित सेक्टर 1 से शुभारंभ करेंगे। इसके बाद अहमदाबाद-गांधीनगर के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।

गिफ्ट सिटी को कनेक्टिविटी
मेट्रो के इस फेज में मेट्रो की कनेक्टिविटी मोटेरा से गांधीनगर तक उपलब्ध होगी, जिसमें फेज का एक कॉरिडोर गिफ्ट सिटी तक जाएगा। इसके चलते कर्मचारियों एवं यात्रियों को अधिक एक्सेस मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। यह फेज 21 किलोमीटर का है, जिसमें शुरुआत में गांधीनगर के आठ स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी। आने वाले समय में मेट्रो ट्रेन सचिवालय, अक्षरधाम, जीवराज मेहता भवन (पुराना सचिवालय), सेक्टर 16, सेक्टर 24 तथा महात्मा मंदिर तक जाएगी। मेट्रो सेवा के दूसरे चरण के शुरू होने पर सड़क से वाहनों का दबाव घटेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

35 रुपये में पहुंचेंगे गांधीनगर
अहमदाबाद के एपीएमसी (वासणा-अहमदाबाद) से गांधीनगर सेक्टर 1 तक की 33.5 किलोमीटर की मेट्रो यात्रा केवल 65 मिनट में पूरी होगी।, जिसका खर्च केवल लगभग 35 रुपए रहेगा। इसकी तुलना में टैक्सी से इस यात्रा का समय 80 मिनट और किराया 415 रुपए से भी अधिक होता है। ऑटो रिक्शा में यही किराया 375 रुपए तक रहता है, जिसमें मेट्रो के आसपास या उससे अधिक लगता है। समय तथा पैसे की बचत होने से दैनिक यात्रियों, विद्यार्थियों और गांधीनगर व गिफ्ट सिटी के आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मेट्रो ट्रेन परिवहन का पसंदीदा विकल्प बनेगी। यह सेवा शुरू होने से अहमदाबाद के व्यस्त मार्गों पर यातायात कम करने में मदद मिलेगी, जो प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

21 किलोमीटर लंबा कॉरीडोर
मेट्रो के दूसरे फेज का रूट 21 किलोमीटर लंबा है, जो मोटेरा से गांधीनगर के सेक्टर 1 को जोड़ेगा। मोटेरा से मेट्रो ट्रेन सीधे गांधीनगर के आठ स्टेशनों से होकर चलेगी। इनमें जीएनएलयू, पीडीईयू, गिफ्ट सिटी, रायसण, रांदेसरण, धोळाकुआँ सर्किल, इनफोसिटी तथा सेक्टर 1 शामिल हैं। मेट्रो के फेज 2 प्रोजेक्ट का कुल खर्च 5,384 करोड़ रुपए है। इसमें एएफडी तथा केएफडल्यू जैसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से फंडिंग ली गई है। इस रूट के कारण अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यात्रा का समय उल्लेखनीय रूप से कम होता है। उदाहरण के रूप में, अब यात्री एपीएमसी (वासणा) से गिफ्ट सिटी तक एक घण्टे के भीतर केवल 35 रुपए के खर्च से पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button