खेल

सुबह 11 से शाम 6 बजे तक चलेगा PCC दफ्तर, गेट पर लगाया बोर्ड, प्रवक्ता ने हटाया

 भोपाल ।   मध्य प्रदेश कांग्रेस अजीबोगरीब निर्णय लेने के कारण चर्चा में बनी रहती है। अब एक नया फरमान जारी हुआ है जो कि राजनीतिक दलों में हास्य का विषय बन गया है। कांग्रेस का प्रदेश कार्यालय PCC सुबह 11 से शाम 6 बजे तक संचालित होगा वहीं रविवार छुट्टी रहेगी। इसको लेकर कार्यालय के बाहर बोर्ड भी लगा दिए गए। जैसे ही ये बोर्ड लगे दिखे तो इस पर चर्चाएं शुरू हो गईं। बीजेपी के नेताओं ने भी तंज कसना शुरू कर दिया। बीजेपी ने कहा कि अब कांग्रेस कॉरपोरेट कल्चर में चलेगी। इसके बाद कांग्रेस के ही प्रवक्ता अमित शर्मा ने बोर्ड तोड़ दिए।

बीजेपी बोली कॉर्पोरेट कल्चर पर चलेगी कांग्रेस

जैसे ही पोस्ट की पिक्चर वायरल हुई बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि पार्ट टाइम अध्यक्ष की, पार्ट टाइम कांग्रेस शायद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ठीक ही कहते है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेताओ की सत्ता की खुमारी अभी तक नहीं उतरी है, वो ख़ुद को अभी भी सत्ता में ही समझ रहे हैं। जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने के बाद हज़ारो कांग्रेसजन कांग्रेस छोड़ चुके है, थोड़े से कांग्रेसजन ही बचे हैं।

अब सरूर और मस्ती में दिखेंगे कांग्रेसजन

सलूजा ने लिखा कि अब उनसे मिलने के लिये भी मध्यप्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित रविवार को पूर्ण अवकाश कॉर्पोरेट कल्चर पर अब चलेगी जीतू पटवारी की कांग्रेस। शाम 6 बजे बाद और रविवार को अब सरूर और मस्ती में दिखेंगे कांग्रेसजन। जीतू पटवारी के इस निर्णय को उन्हीं के प्रवक्ताओं ने दिखाया ठेंगा। बोर्ड उखाड़कर फ़ेका? अब कांग्रेस में तो यह होता ही आया है कि मनमोहन सिंह के अध्यादेश को राहुल गांधी ने फाड डाला था और अब एमपी में जीतू पटवारी के आदेश को उनके प्रवक्ताओं ने ही धूल चटा दी। अजब कांग्रेस – ग़ज़ब कांग्रेस।

जीतू पटवारी का ऑफिस को लेकर जो दृष्टिकोण

इस मामले में सज्जन सिंह वर्मा का बयान आया है उन्होंने कहा कि अभी पीसीसी में रेनोवेशन चल रहा है। हमारे जीतू पटवारी का ऑफिस को लेकर जो दृष्टिकोण है कि ऑफिस ऐसा होना चाहिए। तो उसके लिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। इसलिए अभी संडे के लिए कहा है। पूरी बिल्डिंग का रेनोवेशन हो रहा है। असल में जो कारीगर, कारपेंटर काम कर रहे हैं उनको सही टाइम नहीं मिल पा रहा है। 11 से 6 बजे तक और संडे ऑफ करके एक दो वीक में काम कम्पलीट हो जाए।

कांग्रेस कार्यालय को हो रहा कायाकल्प 

गौरतलब है कि कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने के बाद जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया गया है। जिसके बाद से कांग्रेस कार्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है। ऑफिस में इंटीरियर डेकोरेशन से लेकर फर्नीचर, बैठक व्यवस्था और कक्षों की साज सज्जा की जा रही है। इस रेनोवेशन के बाद ऑफिस में साइन बोर्ड, पदनाम पटि्टकाएं भी लगाई जा रहीं हैं। गुरुवार को मेन गेट पर ऑफिस टाइमिंग और संडे की छुट्टी के बोर्ड से कांग्रेस में ही विरोधाभाषी स्थिति नजर आई। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और अमित शर्मा ने गेटों पर लगे बोर्ड खुद तोड़कर विवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिश की।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button