मनोरंजन
खनिज विभाग की कार्यवाही : 40000 नग पक्की ईट, 20 टन कोयला सहित 2 ट्रैक्टर वाहन जप्त
मनेन्द्रगढ़-
एमसीबी कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नागपुर तहसील अंतर्गत जोबापारा बस्ती में अज्ञात व्यक्ति द्वारा भंडारित खनिज कोयला मात्रा लगभग 20 मिट्रिक टन को जप्त किया जाकर कोयले को सुरक्षार्थ कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है । एवं 40000 नग मिट्टी ईट को जप्त कर भूस्वामी को सुपुर्द में दिया गया है। साथ ही साथ खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 02 ट्रैक्टर वाहनों को भी जप्त कर नागपुर चौकी में सुरक्षार्त खड़ा किया गया है। सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 , खान और खनिज ( विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है ।