राष्ट्रीय

मैदानी इलाकों में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी

पूरे उत्तर भारत में सोमवार को मौसम ने करवट ली। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ मैदानी राज्यों में हल्की बारिश से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। बात करें आज के मौसम की तो दिल्ली NCR को लेकर मौसम विभाग ने 24 और 25 दिसंबर को कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ठंड भी बढ़ेगी। न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक रह सकता है।

26-27 सितंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसकी वजह से अगले कुछ दिनों में राजस्थान के  उदयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। 

जम्मू-कश्मीर में सोमवार दोपहर को माता वैष्णो देवी के त्रिकूटा पर्वत पर और पर्यटक स्थल पत्नीटाप पर मौसम का पहला हिमपात हुआ। उधर उत्तराखंड में दो हफ्ते बाद फिर बर्फबारी व वर्षा से ठंड बढ़ गई है।

चारधाम समेत हिमालय की ऊंची चोटियों पर जोरदार बर्फबारी हुई है। देहरादून के मसूरी व चकराता में भी हल्की बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में सुबह से हल्की वर्षा होने से समूचा पहाड़ी क्षेत्र शीतलहर की चपेट में हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में शिमला में बर्फबारी के साथ ही रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला सहित ऊंची चोटियों पर सोमवार को करीब एक फीट तक हिमपात हुआ है।

कश्मीर घाटी के सभी जिलों में जलस्त्रोत जम गए
दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा और पंजाब में भी हल्की बारिश होने के कारण तापमान गिरा है और ठिठुरन भी बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड की वजह से कश्मीर घाटी के सभी जिलों में जलस्त्रोत जम गए हैं। वहीं बर्फबारी के चलते जम्मू संभाग को राजौरी-पुंछ जिलों से जोड़ने वाले मुगल रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान माइनस 3.6 डिग्री और पहलगाम में माइनस पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बिछी बर्फ की चादर
उत्तराखंड की बात करें तो सोमवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धामों में बर्फबारी शुरू हो गई। इसके अलावा देहरादून के मसूरी, बुरांशखड़ा, चकराता, उत्तरकाशी के हर्षिल, सांकरी, जखोल में दोपहर से बर्फबारी हुई। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई है। समूचे क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

शिमला में जगी व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद 
औली,बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, में छह से सात इंच मोटी बर्फ की चादर जम चुकी है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को हुए हिमपात से नौ वर्ष बाद व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद जगी है। रोहतांग, बारालाचा और शिंकुला सहित ऊंची चोटियों पर सोमवार को करीब एक फीट हिमपात हुआ।

शिमला में करीब पांच इंच, कुफरी में करीब नौ इंच हिमपात दर्ज किया गया। शिमला और मनाली में दिसंबर का यह दूसरा हिमपात है।
मौसम केंद्र ने 24 से 26 दिसंबर तक मंडी में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

कैसा रहेगा दक्षिण भारत में मौसम का हाल? 
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 24 दिसंबर को उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है, जिसकी वजह से तटीय उड़ीसा, उत्तरी तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिरा
दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही। सोमवार को भी सीबीपीबी के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में प्रदूषण का स्तर 406 रहा। हालांकि, दोपहर के बाद हुई हल्की बारिश से शाम तक इसके कम होने की संभावना है। बारिश के कारण राजधानी और एनसीआर में तापमान गिरने के साथ ठंड और बढ़ गई है।

वहीं,पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोमवार को पंजाब के कई जिलों में सुबह से शाम तक हल्की बारिश होती रही। वर्षा के बाद दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 11 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button