व्यापार

दिल्ली में वायु प्रदूषण में राहत, इंडिया गेट पर AQI 169 दर्ज, ग्रेप के चौथे चरण की पाबंदियां हटने की उम्मीद

Delhi Weather: दिसंबर महीने में दिल्ली-NCR वासियों को वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली है। लगातार चौथे दिन बुधवार को राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया।

इंडिया गेट पर AQI 169, आनंद विहार में AQI 250
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इंडिया गेट क्षेत्र में सुबह 7 बजे के आसपास AQI 169 रिकॉर्ड किया गया, जिसे ‘मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 13.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार में AQI 250, अलीपुर में 198, आया नगर में 164, चांदनी चौक में 187, द्वारका सेक्टर-8 में 248, आईटीओ में 169, जहांगीरपुरी में 259 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में AQI 'मध्यम' श्रेणी में 125, वसुंधरा में 114 और नोएडा सेक्टर- 62 में 158 रिकॉर्ड किया गया।

मंगलवार को भी प्रदूषित हवा से राहत रही। मंगलवार को दिल्ली का AQI ‘खराब’ श्रेणी में 268 दर्ज किया गया, जोकि सोमवार को 280 था। यानी 24 घंटे के भीतर इसमें 12 अंकों का और सुधार हुआ। बुधवार सुबह इंडिया गेट के पास मॉर्निंग वॉक करते लोग।

बुधवार को आसमान साफ रहेगा
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार मंगलवार को सतही हवा हल्की थी। शाम तक हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे से कम थी, जिसके बाद उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से कम होने की उम्मीद है। बुधवार को मुख्यतः आसमान साफ रहने की उम्मीद है। पूर्वानुमान ह कि सतही हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से होगी, जिसकी गति सुबह 10 किमी प्रति घंटे से कम होगी।

ग्रेप-4 से फिलहाल राहत नहीं
सोमवार को दिल्ली के वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की। उच्चतम न्यायालय ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण 4 के तहत वायु प्रदूषण के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों में ढील देने से इनकार कर दिया।साथ कहा कि राजधानी क्षेत्र में GRAP-IV का शायद ही कोई क्रियान्वयन हो रहा है। जब तक कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में लगातार गिरावट नहीं आती है तब तक ग्रेप के चौथे चरण से राहत नहीं दी जा सकती। सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान MCD, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी के लिए कड़ी फटकार लगाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button