राष्ट्रीय

संबित पात्रा ने बताया कैसे EVM के जरिए जीतती है बीजेपी, कांग्रेस की हार में RBM फॉर्मूले का क्या योगदान?

बीजेपी: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर सिस्टम को वापस लाया जाना चाहिए. ईवीएम को खत्म किया जाना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमें ईवीएम नहीं चाहिए, हमें बैलेट पेपर चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया है. संबित पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने भी कहा कि हम किसी भी कीमत पर बैलेट पेपर लाएंगे और ईवीएम मशीन नरेंद्र मोदी और अमित शाह के घर पर रखेंगे. खड़गे जी, राहुल जी, मोदी जी के घर पर ईवीएम मशीन है. ई-एनर्जी, वी-डेवलपमेंट और एम-एफर्ट. मोदी जी मशीन की तरह काम करते हैं. उनके पास वो ऊर्जा है, ई-एनर्जी, वी-विकास, वो विकास के लिए काम करते हैं और वो अतुलनीय परिश्रम, ईवीएम की वजह से आज बीजेपी जीत रही है और आप सही कह रहे हैं, हम ईवीएम की वजह से जीत रहे हैं जिसमें ई-एनर्जी, वी-विकास और एम-हार्ड वर्क है. आप आरबीएम की वजह से हार रहे हैं, आरबीएम का मतलब है 'राहुल बैड मैनेजमेंट'।

'लोगों ने कांग्रेस को किनारे कर दिया है'

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कल (26 नवंबर) संविधान दिवस था और संविधान दिवस के मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर लाना है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी, आप ईवीएम हटाएँ या न हटाएँ, लेकिन लोगों ने कांग्रेस को किनारे कर दिया है। कांग्रेस लगभग हर राज्य के चुनाव में किनारे हो गई है। महाराष्ट्र में तो उसका पूरी तरह सफाया हो गया है। एक तरफ महाराष्ट्र में महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का सफाया हो गया है।

'कांग्रेस की ऐसी सोच एससी-एसटी-ओबीसी समाज का अपमान है'

संबित पात्रा ने कहा, मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी जैसे वरिष्ठ नेता ने कल कहा कि ईवीएम की वजह से एससी-एसटी-ओबीसी और गरीब लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। क्या मल्लिकार्जुन खड़गे जी और कांग्रेस पार्टी के लोग ये सोचते हैं कि SC-ST-OBC समाज इतना अनपढ़ है कि उसे EVM में वोट डालना नहीं आता? कांग्रेस की ऐसी सोच SC-ST-OBC समाज का अपमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button