व्यापार

बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार: सांसद संदीप 

नई दिल्ली । केंद्रीय बजट 2024-25 को लेकर विपक्षी दलों का हमला जारी है। आम आदमी पार्टी ने भी बजट को दिशाहीन बताया है। आप सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि इस बार के बजट में ना तो बेरोजगारी और ना ही किसानों के हित के फैसले लिये गए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने बजट 2024 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और इंडिया गठबंधन की बैठक में उठे मुद्दों की जानकारी दी। संदीप पाठक ने कहा कि बजट बेहद निराशाजनक है। इसमें सरकार ने ना तो रोजगार पर ध्यान दिया है, ना ही युवाओं और किसानों के लिए कुछ किया है। बजट में दिल्ली और पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। संदीप पाठक ने ये भी कहा कि इंडिया गठबंधन की मीटिंग में नीति आयोग की बैठक और सीएम अरविंद केजरीवाल की सेहत का मुद्दा भी उठा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की बैठक में कभी कुछ नहीं निकलता है। बैठक में केवल बातें की जाती हैं, पर लागू एक भी नहीं होती। राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि जेल में बंद अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है। उनका शुगर लेवल 50 से भी नीचे गिरता जा रहा है। रात में शुगर लेवल कम होना किसी भी व्यक्ति की जान के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्ष के सभी नेताओं ने इस पर चिंता जाहिर की है। बजट को लेकर संदीप पाठक ने कहा कि इसमें सरकार का कोई लक्ष्य नहीं दिखता। कोई एक रोडमैप तो होना चाहिए। बेरोजगारी दर 7.2 से बढ़कर 9 प्रतिशत  हो गई है। कॉर्पोरेट मुनाफा बढ़ा लेकिन रोजगार नहीं बढ़ा। किसानों को एमएसपी की गारंटी तो बहुत दूर की बात है। फर्टिलाइजर की सब्सिडी में 36 फीसदी की कमी कर दी गई। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र का कोई विजन नहीं। संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली सरकार अपने बजट की 25 फीसदी राशि शिक्षा पर खर्च करती है, वहीं केंद्र सरकार 2 फीसदी से भी कम। दिल्ली सरकार अपने बजट में 15 फीसदी स्वास्थ्य क्षेत्र को देती है, वहीं केंद्र सरकार 1 प्रतिशत से भी कम। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत भी अन्य योजनाओं की तरह एक जुमला बनकर रह गया है। आयुष्मान भारत के लिए 7000 करोड़ का बजट है जबकि अकेले दिल्ली सरकार का हेल्थ बजट 9000 करोड रुपए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button