दिल्ली के नेब सराय में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू से हत्या
दिल्ली: दिल्ली के नेब सराय इलाके में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. घर में मां-बाप और बेटी का शव बरामद हुआ है. जिस वक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया उस दौरान बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया था, जब वापस आया तो देखा कि तीनों की हत्या हो चुकी थी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना की जांच की जा रही है.
तीनों के शव खून से सने मिले
पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है. उसका कहना है कि वह सुबह टहलने के लिए गया था. घर पर पिता राजेश, मां कोमल और बहन कविता थी. जब वह वापस आया तो घर में तीनों के खून से लथपथ शव मिले. तीनों की चाकू से घोंपकर हत्या की गई है. राजेश मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे. कई साल पहले वह दिल्ली आ गए थे और नेब सराय इलाके के देवली गांव में रह रहे थे. पुलिस आसपास के लोगों से जानकारी जुटा रही है.
4 दिसंबर को माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी
परिवार में बचे बेटे ने बताया कि 4 दिसंबर को उनके माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी थी. उसने बताया कि वह बुधवार की सुबह करीब 5 बजे उठकर घर से बाहर टहलने निकला था. जब वह 7 बजे करीब वापस आया तो तीनों की हत्या हो चुकी थी. उसने जब घर में मां-बाप और बहन के शव देखे तो उसकी चीख निकल गई. आसपास के लोगों की भीड़ में मौके पर जुट गई. तीनों लोगों की गर्दन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या की गई है.