कोंडागांव जिले में बनेगा 11.380 किलोमीटर लंबा 4.लेन बाईपास
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कोंडागांव जिले में केशकाल घाट को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए 307.96 करोड़ रुपए की लागत से 11.380 किलोमीटर लंबा 4-लेन बाईपास निर्माण अपग्रेड की स्वीकृति दी है।