छत्तीसगढ़

Women for Tree योजना के अंतर्गत चयनित महिला स्व-सहायता समूहों की घोषणा

“Women for Tree” योजना के तहत दिनांक 26 जुलाई 2025 को इच्छुक महिला स्व-सहायता समूहों से पूर्व निर्धारित स्थलों पर वृक्षारोपण हेतु अभिरुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए गए थे। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

इस आवाहन के क्रम में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुवे । प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण दिनांक 05 जुलाई 2025 को एक गठित समिति द्वारा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी एवं समस्त प्रतिभागियों की उपस्थिति में पारदर्शी रूप से किया गया। समस्त दस्तावेजों की जांच एवं मूल्यांकन उपरांत 3 महिला स्व-सहायता समूहों का चयन वृक्षारोपण कार्य हेतु किया गया।

यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं नियमानुसार संपन्न हुई। चयनित समूहों को कार्य आरंभ हेतु निर्देश पृथक से प्रदान किए जाएंगे।

Women for Tree योजना के माध्यम से महिलाओं को पर्यावरणीय जागरूकता के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया जा रहा है।

“हमने बनाया है
हम ही संभारेंगे।”

Related Articles

Back to top button