छत्तीसगढ़

बालोद में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025
कार्यक्रम – “एक पेड़ मां के नाम”
दिनांक- 11 अगस्त 2025, सोमवार
स्थान- टाउन हॉल, बालोद
आयोजक- भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (NAFED)

बालोद, 11 अगस्त — अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत, भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड द्वारा आज टाउन हॉल, बालोद में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद, बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर बालोद ब्लॉक के किसानों को आमंत्रित किया गया था।

इफको नैनो कंपनी द्वारा उर्वरक आधारित किसान सभा हेतु एक विशेष स्टॉल लगाया गया। साथ ही, खेतों में कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया, जिसे किसानों के सामने उड़ाकर दिखाया गया।

कार्यक्रम में नेफेड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और किसानों को पर्यावरण संरक्षण तथा आधुनिक कृषि तकनीकों के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”

Related Articles

Back to top button