विश्व बंधुत्व दिवस पर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
रक्तदाताओं को बांटा गया प्रशस्ति पत्र

बालोद, 25 अगस्त 2025-
आज विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्माकुमारीज एवं समाज सेवा प्रभाग (RERF) द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शासकीय जिला अस्पताल बालोद में किया गया। इस आयोजन में नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और रक्तदान के महत्व पर अपने विचार रखे।
श्रीमती चौधरी ने कहा, “रक्तदान एक जीवन रक्षक कार्य है। जब कोई व्यक्ति रक्तदान करता है, तो वह किसी जरूरतमंद को तत्काल सहायता प्रदान करता है। यह विशेष रूप से दुर्घटनाओं, सर्जरी और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए एक अनमोल योगदान है।”
इस अवसर पर भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को ब्रह्माकुमारी संस्था की दीदी विजयलक्ष्मी जी और दीदी सरिता जी द्वारा प्रशस्ति पत्र और पानी की बोतल भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस रक्तदान शिविर में श्री तोमन साहू (जिला पंचायत उपाध्यक्ष), श्री कमलेश सोनी (उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद), श्री शिशुपाल सिन्हा (टीआई, बालोद), श्री हरीश सांखला (चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष), श्री गुलाब टावरी, चंद्रशेखर पवार (रेड क्रॉस सोसाइटी के संचालक बालोद), और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आमापारा के दीदी-भैया भी उपस्थित रहे।
यह रक्तदान शिविर न केवल रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया था, बल्कि यह समाज के प्रति एक सकारात्मक और समर्पित योगदान का प्रतीक भी बना।
हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे

शेखर वर्मा
भा.ज.पा सोशल मीडिया, बालोद




