छत्तीसगढ़

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना के अंतर्गत हुआ मेगा रक्तदान का आयोजन……

आज 17 सितंबर को भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय ब्लड सेंटर द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें बालोद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी की मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित हुई उन्होंने रक्तदाताओं को गुलदस्ता भेंट किया।
नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी ने अपने उद्बोधन मे कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर 2025 को, 8वें पोषण माह के साथ-साथ ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ करेंगे, जो पूरे भारत में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवा और पोषण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।
इस कार्यक्रम मे पार्षदगण मे गोकुल ठाकुर, प्रीतम यादव, गोमती रात्रे, श्यामा यादव, आशा पटेल, सुनीता मनहर, पुष्पा साहू, कांति साहू तथा जिला चिकित्सालय के अधिकारी -कर्मचारीगण, रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यगणो की गरिमामय उपस्थिति रही।

“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे।”

शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद

Related Articles

Back to top button