छत्तीसगढ़

हर साल की तरह इस साल भी बालोद में होगा रावण दहन

बालोद राज दशहरा उत्सव समिति की बैठक संपन्न हुई....

23/09/2025 को राज दशहरा उत्सव समिति की बैठक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कक्ष में श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार पटेल मैदान में 2 अक्टूबर को राज दशहरा मनाया जावेगा जिसकी तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति के सदस्यगण व पार्षदगणों को आमंत्रित किया गया। बैठक में दशहरा की तैयारी से संबंधित कार्य योजना पर चर्चा कर उसके क्रियान्वयन के लिए चर्चा कर सुझाव लिए गये ताकि इस वर्ष भी भव्य रूप से राज दशहरा उत्सव मनाया जा सके।
इस बैठक में पाषर्दगण में गिरिजेश गुप्ता, प्रीतम यादव, गोकुल ठाकुर, बंटी शर्मा, कसीमुद्दीन , सतीश यादव, निर्देश पटेल, गोमती रात्रे, सुनीता मनहर, श्यामा यादव, पुष्पा साहू तथा ठाकुर नाथ योगी,जोगेंद्र नाथ योगी कमल पनपालिया, संतोष चौधरी,कमल बजाज,शरद अग्रवाल, तरुण बड़तिया जीतू सोनी, रामेश्वर ढीमर, आनंद ढीमर,वैभव राखेचा, निहारिका चौधरी , नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं बालोद शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे। ”

शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद

Related Articles

Back to top button