छत्तीसगढ़

आस्था का केंद्र बना महामाया मंदिर…..

विगत 16 वर्षों से नवरात्र में गरबा की धूम रहती है।

आस्था का केंद्र बना मां महामाया मंदिर नयापारा बालोद जहां हजारों श्रद्धालु एक साथ माता के गरबा समारोह में शामिल होकर एक भक्ति में वातावरण में लीन हो जाते हैं।
महा अष्टमी पर महा आरती के अवसर पर गरबा समिति के विशेष आग्रह पर नगर के एसडीओपी श्री देवांश राठौर सर जी, टीआई सर श्री शिशुपाल सिंन्हा जी ,नगर के उपाध्यक्ष श्री कमलेश सोनी जी , जिला के मिडिया प्रभारी कमल पनपालिया जी, शेखर वर्मा सोशल मीडिया बालोद,शहर मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू सोनवानी,जन भागीदारी अध्यक्ष मां कर्मा कन्या महाविद्यालय श्रीमती प्राची लालवानी ,नगर के पाषर्दगण श्री गोकुल ठाकुर जी, गोमती रात्रे जी,नव चेतना समाज की अध्यक्ष पद्मिनी साहू जी, वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र सोनी जी, इस भव्य गरबा में शामिल हुए ।
इस आयोजन पर एसडीओपी सर ने अपने उद्बोधन में समस्त भक्तों को साइबर ठगी और उनके बचाव के प्रमुख बातें बताइए साथ ही भाजपा मंत्री निशा योगी जी आयोजक समिति की सदस्य ने सभी को महामाया मंदिर की प्राचीनता और आस्था से अवगत कराया ।
और बताया कि यह गरबा आयोजन विगत 16 वर्षों से चलने वाली सार्वजनिक गरबा केंद्र है। जहां सभी सर्वसाधारण एवं सर्व समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए यह एक खुला मंच है। जो की मां के सभी भक्तों के लिए यह आयोजन कराया जाता है ,और यह दिन प्रतिदिन यहां के भक्तों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
इस आयोजन पर आए सभी अतिथियों ने अपना अमूल्य समय निकालकर अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की जिसके लिए मां महामाया गरबा समिति के प्रत्येक सदस्य ने हृदय की गहराई से अतिथियों एवं समस्त भक्तों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद

Related Articles

Back to top button