Breaking News

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मान…….

आज दिनाँक 29/09/2025 को भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद द्वारा जिला कार्यालय जुमेरा बालोद में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी जी सम्मिलित हुई उन्होंने कार्यक्रम में अतिथियों के साथ भारत माता वह भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प माल्या अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को उन्होंने शाल श्रीफल भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि आज हम उन सभी व्यक्तियों का सम्मान करते हैं जो अपनी दिव्यांगता के बावजूद समाज में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। दिव्यांगता किसी व्यक्ति की पहचान नहीं है, बल्कि वे एक व्यक्ति हैं जिनके जीवन में कुछ सीमाएं हो सकती हैं, जिन्हें समाज के सहयोग से दूर किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हर दिव्यांग व्यक्ति को समान अवसर मिले और वह समाज का एक सम्मानित और सक्रिय सदस्य बन सके। हमें अपनी सोच और व्यवहार में बदलाव लाना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी रूप में तिरस्कृत या अलग-थलग महसूस न करे। आइए हम एक ऐसा समाज बनाएं जहां शारीरिक या मानसिक अक्षमता किसी के लिए बाधा न बने, बल्कि हर किसी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का समान अवसर मिले।
इस कार्यक्रम में सम्मानिय यशवंत जैन जी महामंत्री बीजेपी छत्तीसगढ़, चेमन देशमुख जी जिलाध्यक्ष भाजपा जिला बालोद, पवन साहू जी निर्वतमान कृष्णकांत पवार जी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बालोद, वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञदत्त शर्मा जी, जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव जी, तारिणी चंद्राकर अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, शाहिद खान जी महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा छत्तीसगढ़, निशा योगी जी भाजपा जिला मंत्री, प्रेम साहू जी भाजपा जिलामंत्री, हरीश कटझरे जी जिला कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र देशमुख जी भाजपा जिलामंत्री, किशोरी साहू जी पूर्व महामंत्री भाजपा जिला बालोद, सोमेश सॉरी जी, पार्षद गोकुल ठाकुर जी, गोमती रात्रे जी, पुष्पा साहू जी एवं भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद के जेष्ट -श्रेष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

“हमने बनाया है
हम ही संवारेंगे। ”

शेखर वर्मा
भाजपा सोशल मीडिया बालोद

Related Articles

Back to top button