Mathura Yamuna Expressway Accident: 7 बसों और 3 कारों की टक्कर में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अबतक 13 की मौत 70 घायल
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में अबतक 13 मौतों की पुष्टि हुई है।
मथुरा यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार रात हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। जबकि 70 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोहरे के चलते 7 बसों और 3 कार में इतनी भीषण भिड़ंत हुई कि देखते ही देखते आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कई लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिल पाया।
शव पूरी तरह झुलसे, पहचान पाना मुश्किल
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के बाद का मंजर देखने वालों का कलेजा कांप गया। बताया जा रहा है कि कई शव इतनी बुरी तरह जले की उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शवों की शिनाख्त डीएनए टेस्ट से की जाएगी।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
मथुरा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में लोगों की जान जाने का दुख बहुत ज़्यादा है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’
सीएम योगी ने दिए उचित इलाज के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘जनपद मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’



